अमेरिका का बड़ा फैसला! चीन के सामान पर लगाया ज्यादा टैक्स, भारत पर होगा असर
अमेरिका का बड़ा फैसला! चीन के सामान पर लगाया ज्यादा टैक्स, भारत पर होगा असर

अमेरिकी ने चीन के 200 अरब डॉलर के उत्पाद पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान किया है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिका ने चीन के सामान पर इंपोर्ट ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दी है. यह बढ़ाई गई ड्यूटी 10 मई से लागू होगी. एक्सपर्ट्स का कहना है यह फैसला दुनियाभर की अर्थव्यवस्था के लिए निगेटिव है. अब चीन अपने सामान को बेचने के लिए भारत के बाजार को प्रभावित कर सकता है. वहीं, पिछले कुछ दिनों से इस खबर के चलते ही ग्लोबल शेयर बाजार में गिरावट है. हालांकि, लंबी अवधी में यह फैसला भारत के लिए बेहतर होगा.
एसकोर्ट सिक्योरिटी के रिसर्च हेड आसिफ इकबाल ने न्यूज18 हिंदी को बताया कि चीन का एक प्रतिनिधि 9 मई को अमेरिका के साथ बातचीत के लिए जा रहा है. इसीलिए माना जा रहा है कि चीन और अमेरिका में बातचीत बन सकती है.
क्या हुआ फैसला
>> US ने चीन के उत्पादों पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई
> US ने इंपोर्ट ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 25% की
>> बढ़ाई गई इंपोर्ट ड्यूटी 10 मई से लागू होगी
>> $200 अरब के उत्पाद पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई