ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन के सिर पर फेंका अंडा, आरोपी महिला गिरफ्तार
ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन के सिर पर फेंका अंडा, आरोपी महिला गिरफ्तार

बीते मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन को एक महिला के गुस्से का सामना करना पड़ा. एक महिला ने पीम मॉरिसन के सिर पर अंडा फेंक दिया. अंडा मॉरिसन के सिर से टकराया जरूर पर बिना फूटे बगल में गिर गया. यह घटना ऑस्ट्रेलिया के अलवरी शहर में हुई. अंडा फेंकनी वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में 18 मई को आम चुनाव होने हैं. इसी को लेकर पीएम मॉरिसन अलबरी शहर में एक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे. मॉरिसन जब कार्यक्रम मे बोल रहे थे तभी यह घटना घटी. महिला को कार्यक्रम के दौरान ही मॉरिसन के सिर पर अंडा फेंकते देखा गया. अंडा पीएम के सिर से टकराकर नीचे गिर गया. इस घटना के दौरान एक बूढ़ी महिला कार्यक्रम में ही गिर गई, जिसे पीएम ने जाकर खुद उठाया.
इस घटना पर आरोपी महिला का कहना था, ‘मैंने शरण मांगने वालों के प्रति सत्तारूढ़ दल की नीतियों के विरोध में अंडा फेंका.