राष्ट्रीय
भारत मे कोविड-19 संक्रमितो का आंकड़ा पाहुचा 35 हजार के पार, अबतक 1147 की मौत
भारत मे कोविड-19 संक्रमितो का आंकड़ा पाहुचा 35 हजार के पार, अबतक 1147 की मौत
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,147 हो गई जबकि संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 35,043 पर पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 25,007 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 8,888 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. देश में कुल संक्रमित लोगों में से 111 विदेशी नागरिक हैं.
पिछले चौबीस घंटे में 1993 मरीज बढ़े हैं और एक दिन में 73 लोगों की मौत हुई है. सबसे अधिक मामलों की पुष्टि महाराष्ट्र में हुई है. जहां 10498 लोग कोरोना से अब तक संक्रमित हुए हैं और इनमें से 459 लोगों की मौत हुई है और 1773 मरीज ठीक हुए हैं.