पूर्व विधायक भीमराज भाटी पर बजरी माफिया सरदाराम के इशारे पर हुआ हमला, करेंगे बड़ा खुलासा
पाली
जिला के रोहट तहसील के कलाली के निकट गजेसागर नाड़ा पर 17 जुन को पूर्व विधायक भीमराज भाटी मनरेगा मजदूरों के पास पानी की समस्या का जायजा लेने पहुचे थे तब उसी दौरान हमले मे घायल हुए भीमराज भाटी को जोधपुर रेफर किया गया ।
भाटी का आरोप है कि उन पर बजरी माफिया सरदाराम के इशारे पर यह हमला हुआ है अभी तक 7 दिन हो चुके हमले के आरोपी सरदाराम की गिरफ्तारी नही होने पर उन्होने कहा कि पुलीस प्रशासन पर पूरा विश्वास है इसके बाद भी किसी कारण से गिरफ्तारी नही हुई तो सरदाराम से मिले हुए पुलीस कर्मी के बारे मे खुलासा करेगे भाटी बताया कि अब तक दर्ज मुकदमा मे पुलीस कार्यवाही क्यो नही कर रही है भाटी ने सरदाराम पर पर्यावरण को नुकसान पहुचाने का आरोप भी लगाया I क्राग्रेस जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल चाडवास ने आरोपी के खिलाफ दर्ज अभी मामले की निष्पक्ष जाँच कर शीघ्र गिरफ्तारी एव उस पर राजपाशा लगाने की मांग कर चुके है और राजपाशा नही लगने पर आन्दो लन की चेतावनी भी दे चुके है I
भीमराज भाटी
पूर्व विधायक