हरियाणा
इंटनेशनल ह्युमन राईट्स काउंसिल ने राजकीय माध्यमिक स्कूल के शाहभाग से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया
राजकीय माध्यमिक स्कूल के शाहभाग से वृक्षारोपण कार्यक्रम

इंटनेशनल ह्युमन राईट्स काउंसिल समय समय पर लोगो को अपने अधिकार दिलाने का काम करती रहती है। यह संस्था पुरे भारत मे सक्रिय है और इसके अधिकारी हर समय सामाजिक स्तर पर लोगो के लिये काम करते रहते है। इस संस्था का काम लोगो को न्याय दिलाना व उनके हक के लिये आवाज बुलंद करना है।
लेकिन इन सभी कार्यों के अलावा भी इंटनेशनल ह्युमन राईट्स काउंसिल ने लोगो को समाज के प्रति भी को जागृत करने का काम करती है।इसी कड़ी में हरियाणा की इंटनेशनल ह्युमन राईट्स काउंसिल की महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती शम्मी अहलावत ने राजकीय माध्यमिक स्कूल के शाहभाग से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।