सर्राफा बाजार में बड़ी गिरावट, जानिए अपने शहर का ताजा भाव

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक सोने की कीमत में 85 रुपए की बढ़ोतरी हुई। इसके बाद सोने का भाव 50413 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी की कीमत 847 रुपए बढ़कर 59264 रुपए प्रति किलो हो गई। 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 50500 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 46260 रुपए है। नीचे जानिए शुद्धता के हिसाब से सोने का भाव।
धातु शद्धता कीमत प्रति 10 ग्राम
सोना 999(24 कैरेट) 50498 रुपए
सोना 995(23 कैरेट) 50296 रुपए
सोना 916(22 कैरेट) 46256 रुपए
सोना 750(18 कैरेट) 37874 रुपए
सोना 585(14 कैरेट) 29541 रुपए
चांदी 999 60111 रु. किलो
गुड रिटर्न्स के मुताबिक देश के प्रमुख शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने (Gold) का ताजा भाव
शहर 22 कैरेट 24 कैरेट
मुंबई 48,980 रुपए 49,980 रुपए
दिल्ली 48,900 रुपए 53,350 रुपए
कोलकाता 49,380 रुपए 52,290 रुपए
चेन्नई 48,020 रुपए 52,380 रुपए
लखनऊ 48,900 रुपए 53,350 रुपए
पटना 48,980 रुपए 49,980 रुपए
सूरत 48,980 रुपए 51,380 रुपए
बड़ौदा 48,980 रुपए 51,380 रुपए
अहमदाबाद 48,980 रुपए 51,380 रुपए
जयपुर 48,900 रुपए 53,350 रुपए
पुणे 48,980 रुपए 49,980 रुपए
नासिक 48,980 रुपए 49,980 रुपए
नागपुर 48,980 रुपए 49,980 रुपए
चंडीगढ़ 48,200 रुपए 51,000 रुपए
भूवनेश्वर 48,020 रुपए 52,380 रुपए
कोयंबटूर 48,020 रुपए 52,380 रुपए
बेंगलुरु 47,420 रुपए 51,730 रुपए
हैदराबाद 48,020 रुपए 52,380 रुपए
चांदी का भाव 60700 रु.किलो
सोना वायदा में गिरावट
वायदा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 0.71% गिरकर 50,110 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। हाजिर बाजार में मांग घटने से सटोरियों ने सौदे हल्के किए जिससे वायदा भाव में नरमी रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर डिलीवरी के लिए सोने का भाव 360 रुपए यानी 0.71% गिरकर 50,110 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 67 लॉट के लिए कारोबार किया गया। इसी प्रकार दिसंबर डिलीवरी के लिए इस पीली धातु का वायदा भाव 425 रुपए यानी 0.84% घटकर 50,145 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। इस अनुबंध में 15,521 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वहीं, न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.52% घटकर 1,897.70 डालर प्रति औंस पर बोला गया।
चांदी (Silver) वायदा में गिरावट
चांदी वायदा भाव सोमवार को मांग कमजोर रहने से 545 रुपए घटकर 60,600 रुपए प्रति किलो रह गया। हाजिर बाजार में मांग कमजोर रहने से वायदा बाजार में भी सटोरियों की बिकवाली का जोर रहा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी दिसंबर वायदा अनुबंध 545 रुपए यानी 0.89% गिरकर 60,600 रुपए प्रति किलो रह गया। इस अनुबंध में 16,180 लॉट के लिए सौदे किए गए। वहीं न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.18% घटकर 23.99 डालर प्रति औंस रहा।