उल्हासनगर इंटरनेशनल हुमन राइट्स काउंसिल टीम ने बच्चों के साथ मानवाधिकार दिवस मनाया

उल्हासनगर
हर वर्ष १० दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उल्हासनगर शहर इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल ने बदलापुर के सोनिवलीगाव स्थित सत्कार आश्रम व अंबरनाथ स्थित अनुग्रह आश्रम में बच्चों के साथ मिठाइयां एवं राशन का वितरण करके मानवाधिकार दिवस मनाया ।
इस वितरण समारोह में अंतर्राष्ट्रीय ह्यूमन राइट्स काउंसिल पश्चिम भारत विभाग सरचिटनिस श्री स्टायलिन नाडार , ठाणे जिल्हा महासचिव श्री दिनेश मूर्ति , सदस्य और. संध्या मैडम , हितेश चेटवाणी , नवीन हिदुजा , मितेश जैन आदि उपस्थित थे ।।।स्टायलिन नाडार ने आश्रम के बच्चो को मानवाधिकार दिवस का महत्त्व बताते हुए कहा कि मानवाधिकार दिवस मनाने का मकसद लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है।
मानवाधिकार में स्वास्थ्य, आर्थिक सामाजिक, और शिक्षा का अधिकार भी शामिल हैं। मानवाधिकार वे मूलभूत अधिकार हैं जिनसे मनुष्य को नस्ल, जाति, राष्ट्रीयता, धर्म, लिंग आदि के आधार पर प्रताड़ित नहीं किया जा सकता और उन्हें देने से वंचित नहीं किया जा सकता।