फेसबुक सुरक्षा को लेकर हुआ गंभीर, नए साल में ऐड होंगे ये नए फीचर्स, एकाउंट्स होंगे और सुरक्षित

नई दिल्ली. दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook सिक्योरिटी को लेकर और भी ज्यादा गंभीर हो गया है. नए साल में फेसबुक अपने प्लेटफॉर्म पर कई एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स जोड़ने जा रहा है. फेसबुक ने कहा कि वह यूजर्स को अगले साल से शुरू होने वाले सोशल नेटवर्क के मोबाइल ऐप में लॉग इन करने से पहले उनकी पहचान को वैरिफाई करने के लिए फिजिकल सिक्योरिटी का ऑप्शन देगा. फिलहाल डेस्कटॉप में हर लॉग इन से पहले कनेक्ट करने के लिए ‘हार्डवेयर सिक्योरिटी की’ की जरूरत होती है.
एक्सियोस साइट ने अपनी रिपोर्ट में कहा- फेसबुक ने कहा है कि यूजर्स रिटेलर से एक हार्डवेयर-की खरीद सकते हैं और इसे फेसबुक के साथ रजिस्टर्ड कर सकते हैं. नई सिक्योरिटी की सर्विसेस को जुलाई में रोलआउट किया जाएगा.
फेसबुक मोबाइल ऐप के लिए फिजिकल सिक्योरिटी को कैसे करें सेट?
यूजर्स को अपने फेसबुक अकाउंट में इस फीचर को ऐड करने के लिए टू स्टेप ऑथेंटिकेशन की जरूरत पड़ेगी. जिसे यूजर टेक्स मैसेज द्वारा या थर्ड पार्टी ऑथेंटिकेशन से पूरा कर सकते हैं. इसके बाद उन्हें एक हार्डवेयर डिवाइस खरीदना होगा जिसमें यूनिवर्सल 2 फैक्टर सपोर्ट होगा, जिसे उन्हें फेसबुक वेरिफिकेशन के रूप में जोड़ना होगा. ये प्रोसेस एक बार पूरा हो जाने के बाद, यूजर को अपने अकाउंट में लॉगिन करने के लिए इस फिजिकल सिक्योरिटी की को प्लग इन करना होगा.
वर्तमान में अमेरिका में उपलब्ध
वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका में उपलब्ध है, फेसबुक प्रोटेक्ट राजनेताओं, सरकारी एजेंसियों और चुनाव कर्मचारियों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा प्रावधानों को स्थापित करने का एक तरीका प्रदान करता है, जैसे कि टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और संभावित हैकिंग खतरों के लिए रियल टाइम मॉनिटरिंग प्रदान करता है. फेसबुक ने आगे बताया कि यह अब पत्रकारों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं जैसे यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा जिन्हें हैकर्स द्वारा टारगेट किए जाने का अधिक खतरा है.