अफगानिस्तान में तालिबान का मूर्तियों पर कहर जारी, ‘शूटिंग प्रैक्टिस’ में बना रहे निशाना

तालिबान अफगानिस्तान के बामियान में भगवान बुद्ध की मूर्तियों को लगातार निशाना बना रहा है। इस तरह एक बार फिर तालिबान का असली चेहरा बेनकाब हो गया है। अब तक तालिबान अपने ऊपर उदारता का नकाब लगाए हुवे अपने आप को पेश कर रहा है. लेकिन हमेशा से आये दिन उसकी उसकी पोल खुलती रहती है. कब्जे के बाद से ही तालिबान लगातार ‘उदार’ बनने का ढोंग कर रहा है.ऐसा इसलिए कि सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में उसकी पोल खुल गई है। वीडियो में तालिबानी लड़ाकों को बामियान की मूर्तियों पर गोलियां बरसाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के साथ लिखा है कि 20 साल पहले तालिबान ने इन मूर्तियों को उड़ा दिया था।
यह विडियो सामने आने के बाद से लोग उसकी असलियत बता रहे हैं. एक यूजर ने यह विडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘तालिबान ने बामियान के बुद्ध पर गोलियां बरसाईं। यह असहिष्णुता का स्पष्ट संदेश है जिसे बेहद गंभीरता से लेना चाहिए। दुनिया और अफगानिस्तान विरासत के खिलाफ एक बड़ी गलती। इस पर रोक लगनी चाहिए।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘बामियान की मूर्तियों के लिए तालिबान की नफरत अभी भी जिंदा है।’
#Taliban fires on #Buddha of #Bamiyan. This clear message of intolerance should be take serious. A big mistake against world and #Afg heritage. This should be stop. pic.twitter.com/U0w0zCxhMS
— Zaki Daryabi (@ZDaryabi) November 1, 2021