यूपी चुनाव में मोदी ने दिया नया नारा, यूपी प्लस योगी, बहुत है उपयोगी

यूपी विधान सभा के किये सभी पार्टियों ने कमर कस लिया है. इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी इस समय उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. विधानसभा चुनाव से पहले यूपी को एक और एक्सप्रेस-वे की सौगात देने पहुंचे पीएम मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथ लिया। यहाँ उन्होंने सीएम योगी की तारीफ करते हुवे कहा यूपी में 2017 से पहले की सरकारों में कानून व्यवस्था का के बारे में पीएम मोदी ने कहा, पहले यहां क्या कहते थे, सूरज डूबता था, कट्टा लहराने वाले सड़कों पर आ जाते थे। कट्टा गया या नहीं, कट्टा जाना चाहिए था कि नहीं, बेटियों की सुरक्षा पर आए दिन सवाल उठते रहते थे। बेटियों का स्कूल कॉलेज जाना तक मुश्किल कर दिया। व्यापारी, कारोबारी घर से सुबह निकलता था। परिवार को चिंता होती थी, गरीब परिवार दूसरे राज्य काम करने जाते थे तो घर और जमीन पर अवैध कब्जे की चिंता होती थी। पीएम मोद ने कहा, यूपी में पहले कब कहां दंगा हो जाए, कहां आगजनी हो जाए, कोई नहीं कह सकता था। इसके बाद प्रधानमंत्री ने आज एक नया नारा देते हुवे कहा- “यूपी प्लस योगी बहुत है उपयोगी”।